नई दिल्ली, अगस्त 19 -- टेलीकॉम इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है और यूजर्स अब सस्ते प्लान्स से रीचार्ज नहीं कर पाएंगे। Jio के बाद अब Airtel ने भी अपने अफॉर्डेबल 249 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को बंद करने की घोषणा कर दी है। कंपनी की वेबसाइट पर इस प्लान को 'Product Closing Tonight' टैग के साथ दिखाया जा रहा है और आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, 20 अगस्त 2025 की रात 12 बजे के बाद यह प्लान उपलब्ध नहीं होगा। सस्ता एयरटेल प्लान उन सब्सक्राइबर्स के बीच खासा लोकप्रिय था जो कम बजट में डाटा और कॉलिंग का फायदा चाहते थे। कंपनी के इस प्रीपेड पैक में 24 दिन की वैलिडिटी दी जाती थी, जिसमें रोजाना 1GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS की सुविधा शामिल थी। लो-इनकम यूजर्स के लिए यह एक बैलेंस्ड ऑप्शन माना जाता था। यह भी पढ़ें- Airtel यूजर्स के मजे हो गए!...