नई दिल्ली, जुलाई 13 -- किआ की कारों को भारतीय मार्केट में खूब पसंद किया जाता है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते महीने यानी जून, 2025 में किआ कैरेंस को करीब 8,000 नए ग्राहक मिले। हालांकि, इसी दौरान कंपनी की धांसू इलेक्ट्रिक कार किआ EV6 को एक भी खरीददार नहीं मिले। जबकि ठीक एक साल पहले यानी जून, 2024 में EV6 को 24 ग्राहक मिले थे। आइए जानते हैं किआ EV6 के फीचर्स, ड्राइविंग रेंज और कीमत के बारे में विस्तार से।कुछ ऐसी है डिजाइन किआ ईवी 6 का लुक पहले से ज्यादा स्पोर्टी और एग्रेसिव हो गया है। इसमें स्टार मैप (Star Map) ग्राफिक DRL के साथ नए LED लाइट्स, GT-Line फ्रंट बम्पर, और 19-इंच के एरोडायनामिक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो इसे फ्यूचरिस्टिक अपील देते हैं। यह भी पढ़ें- कंपनी की इस 7-सीटर MPV पर टूटे ग्राहक, 54% बढ़ गई बिक्रीधांसू ह...