नई दिल्ली, मई 20 -- टाटा टियागो को XE, XM, XT, XZ, XZ+, XTA और XZA जैसे वैरिएंट में पेश किया गया है। कार निर्माता ने इनमें से ज्यादातर ट्रिम्स की कीमतों में 10,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। हालांकि, एंट्री-लेवल वैरिएंट XE की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। इस अपडेट के बाद टाटा टियागो की कीमत अब 4.99 लाख रुपये से शुरू होकर 8.84 लाख रुपये तक जाती है। आइए नीचे दिए गए अपडेटेड टाटा टियागो प्राइस लिस्ट को पढ़ते रहें और जानते हैं कि अब आपको हर वैरिएंट के लिए कितना ज्यादा भुगतान करना होगा। यह भी पढ़ें- मारुति की ये 3 कारों पर खर्च करें पैसा, आपकी फैमिली के लिए पूरी तरह सेफ टाटा टियागो XT MT और XTA AMT की कीमत में भारत में 5,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, टियागो XM MT, XZ MT, XZ NRG MT और XZ Plus MT वैरिएंट अब खरीदारों के लिए 10,000 रुपये...