नई दिल्ली, जुलाई 3 -- भारतीय ग्राहकों के बीच होंडा (Honda) की कारों को खूब पसंद किया जाता है। अगर बीते महीने यानी जून, 2025 की बात करें तो इस दौरान होंडा की कारों को कुल 4,618 नए ग्राहक मिले। हालांकि, इस दौरान सालाना आधार पर होंडा की कार बिक्री में 3.87 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी जून, 2024 में होंडा की कारों को कुल 4,804 नए ग्राहक मिले थे। इसके अलावा, बीते महीने होंडा के कार एक्सपोर्ट में भी गिरावट देखी गई। आइए जानते हैं बीते महीने हुए होंडा के कारों की बिक्री और एक्सपोर्ट के बारे में विस्तार से। यह भी पढ़ें- मात्र Rs.6.89 लाख में CNG वाली दमदार SUV, निसान ने इन 6 नए राज्यों में कर दी लॉन्चकरीब 90% घट गया निर्यात मासिक आधार पर होंडा की कार बिक्री में बीते महीने बढ़ोतरी देखी गई। बता दें कि मई, 2025 में होंडा की कार...