नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- देश के करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए आने वाला साल जेब पर भारी पड़ सकता है। ग्लोबल इनवेस्टमेंट फर्म Morgan Stanley का कहना है कि टेलीकॉम कंपनियां अप्रैल से जून 2026 के बीच 4G और 5G प्लान्स की कीमतें 16 से 20 फीसदी तक बढ़ा सकती हैं। यह अनुमान उनकी पहले की उम्मीदों से ज्यादा तेज और पहले का है, क्योंकि इससे पहले फर्म ने अगले साल करीब 15 फीसदी बढ़ोतरी की बात कही थी। इकोनॉमिक टाइम्स (ET) ने Morgan Stanley की 15 दिसंबर की रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि यह बढ़ोतरी प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों कैटेगरी में देखने को मिल सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि हाल के महीनों में सस्ते प्लान्स हटाना और OTT स्ट्रीमिंग सर्विसेज को केवल प्रीमियम प्लान्स के साथ जोड़ना इस बात का संकेत है कि कंपनियां ग्राहकों को धीरे-धीरे महंगे टैरिफ के लिए ...