सुल्तानपुर, जून 12 -- सुलतानपुर। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गुरुवार को करंट लगने से दो युवकों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों के परिवारीजनों में कोहराम मचा है। करंट से हुई मौतों में कूरेभार में झटका मशीन की जद में आने से तो देहात कोतवाली में फर्राटा फैन में करंट उतरा था। कूरेभार संवाददाता के अनुसार, स्थानीय थानाक्षेत्र के दखिनवारा गांव निवासी सुशील कुमार (33) पुत्र शिवरतन गुरुवार की सुबह अपने खेत में कामकाज निपटाने गए थे। इसी दौरान वह खेत में लगाए गए झटका मशीन की चपेट में आ गए। जानकारी मिलने पर जब परिवारीजन मौके पर पहुंचे तो सुशील वहां बेसुध पड़े मिले। परिवार के लोग आनन-फानन में उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले गए। जहां परीक्षण के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सुशील की ...