संभल, अक्टूबर 10 -- रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव सेमरी में गुरुवार को झटका मशीन के करंट की चपेट में आकर गुरुवार को युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामाभर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना क्षेत्र गांव सेमरी निवासी टिंकू (22) पुत्र प्रेमशंकर गुरुवार सुबह शौच के लिए जंगल में जा रहा था। रास्ते में खेत के किनारे लगी तारकसी में करंट दौड़ रहा था। जैसे युवक ने तार को छूआ तो जोरदार झटका लगा। जिससे वह बुरी तरह से झुलकर जमीन पर गिर गया। युवक को जमीन पर पड़ा देख ग्रामीण मौके की तरफ दौड़ पड़े और परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलने पर आनन फानन में परिजन व ग्रामीण काफी संख्या में मौके पर पहुंच गए। परिजन आनन फानन में युवक को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए। जहां चिकित्सक ने युवक को...