गाज़ियाबाद, अगस्त 25 -- गाजियाबाद। सीबीआई की अदालत में सोमवार को झज्जर मेडिकल कॉलेज रिश्वत कांड के मामले में सुनवाई हुई। इस दौरान गवाह सुनील झा ने अपने बयान दर्ज कराए। मामले में अगली सुनवाई के लिए दो सितंबर की तारीख लगाई है। अदालत से मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा के झज्जर में वर्ल्ड कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस एवं रिसर्च हॉस्पिटल है। सुप्रीम कोर्ट ने इस कॉलेज के साथ देश के कई अन्य मेडिकल कॉलेजों की मान्यता रद कर दी थी। मान्यता बहाल कराने के लिए कॉलेज प्रशासन से जुड़े लोग अधिकारियों से संपर्क करने में जुटे थे। फोन टैपिंग के जरिए अगस्त 2017 में सीबीआई ने विनोद कुमार, वैभव शर्मा और एक अन्य को 50 लाख रुपये की नकदी के साथ गिरफ्तार किया था। यह नकदी रिश्वत की रकम के रूप में दी जानी थी। इस मामले में सीबीआई ने विनोद कुमार और वैभव शर्मी, नरेंद्र कुमार ...