मुजफ्फर नगर, मई 24 -- ग्राम देवल में शराब के ठेके पर हो रहे झगडे का बीचबचाव करने पर युवक व उसके साथी पर आरोपियों ने सरिये व लाठी-डंडो से हमला कर दोनों को गम्भीर रूप से घायल कर दिया। रामराज थानाक्षेत्र के ग्राम देवल निवासी रामरतन पुत्र मंगत सिंह ने अपने पुत्र सतीश व गाँव के ही मनोज पुत्र सन्तराम को घर आये मेहमानों के लिए शराब लेने के लिए गाँव के शराब के ठेके पर भेजा था। आरोप है कि वहां पर ठेके का सेल्समैन व मीरापुर थानाक्षेत्र के ग्राम रुमालपुरी निवासी धर्मेन्द्र उर्फ गोली झगड़ा कर रहे थे, जिस पर सतीश ने दोनों को झगड़ा करने से मना किया तो धर्मेन्द्र ने फोन करके अपने चार अन्य साथियों को मौके पर बुलाकर सतीश व मनोज पर सरिये व लाठी-डंडो से हमला कर उन्हें गम्भीर रूप से घायल कर दिया। घायलो ने फोन कर मदद के लिए पीआरवी को बुलाया तो आरोपी हमलावर पुलि...