हिन्दुस्तान संवाददाता, अगस्त 24 -- यूपी के एटा में कासगंज के कोतवाली सोरों क्षेत्र के गांव चंदवा में शनिवार की देर शाम दो पक्षों के बीच हुए झगड़े के दौरान एक युवक की ईंट मार-मार कर हत्या कर दी गई। युवक को बेरहमी से मौत के घाट उतारे जाने की घटना के बाद गांव में अफरा तफरी का माहौल हो गया। परिवार और पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। परिवार में मौत की खबर सुनते ही कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले में जानकारी देते हुए कोतवाली सोरों के प्रभारी जगदीश सिंह ने बताया कि 7.40 शाम को ग्राम चंदवा से दीपक ने सूचना दी। बताया कि उसके भाई राजीव पुत्र सुघर सिंह और गांव के दो लोगों में किसी बात को लेकर शाम को करीब 6 बजे बाद विवाद हो गया था। आरोप है कि विवाद में आरोप...