मुजफ्फरपुर, जुलाई 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। कबाड़ व्यवसायी मो. गुलाब की हत्या के आरोपितों की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने से उसके परिजनों में पुलिस के प्रति आक्रोश बढ़ रहा है। उनका यह भी आरोप है कि अगर मारपीट के बाद हत्या की धमकी वाली शिकायत को पुलिस गंभीरता से लेती तो गुलाब मारा नहीं जाता। गुलाब की पत्नी ईशा खातून ने कहा कि हत्या के दो दिन पहले जब तुफैल और उसके परिवार वालों से झगड़ा हुआ था तो तुफैल और उसके भाइयों ने हत्या की धमकी दी थी। झगड़ा के बाद तब डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची थी और थाने पर आवेदन देने की बात कहकर चली गई थी। तब उसके पति व अन्य लोग थाने में आवेदन देने गए, लेकिन थाने की पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने अगर मस्जिद में बच्चों के विवाद के बाद हुए झगड़े और हत्या की धमकी को गंभीरता से लि...