पीलीभीत, नवम्बर 7 -- पूरनपुर, संवाददाता। झगड़े के बाद एक युवक ने पत्नी को पटली से पीटकर घायल कर दिया। उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय महिला की मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी पति को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के गांव कढ़ेरचौरा का रहने वाला राजबहादुर पुत्र नन्हेंलाल घर के पास में चाट पकौड़ी की दुकान चलाता था। शुक्रवार सुबह उसका बत्तीय वर्षीय पत्नी अनीता से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। राजबहादुर ने लकड़ी की पटली से अनीता की पिटाई लगा दी। सिर पर कई प्रहार करने से वह लहूलुहान हो गई। जेठ सोमपाल वर्मा गांव के ही एक युवक के साथ घायल अनीता को पीलीभीत ले जा रहे थे। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। जिला अस्पताल में ले जाने पर डाक्टर ने उस मृत घोषित कर ...