ग्रेटर नोएडा, अगस्त 26 -- ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में दहेज के लिए विवाहिता की जिंदा जलाकर मारने वाले विपिन और उसकी पत्नी निक्की भाटी के बीच करीब एक साल से विवाद बढ़ता ही जा रहा था। पुलिस की जांच में निक्की का पार्लर चलाना और विपिन के प्रेमिका से संबंध होने की बात सामने आ रही है। इसी के चलते दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा था। दहेज हत्या के मामले में पति, सास-ससुर और जेठ समेत सभी चारों आरोपी अब जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं। वहीं, इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी को पत्र लिखकर तीन दिन में रिपोर्ट मांगी है। स्थानीय सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने सोमवार को पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी विपिन ने बताया कि निक्की और उसकी बहन कंचन ने घर में ...