उरई, नवम्बर 10 -- उरई। राजकीय मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्रों को सरेराह सड़क पर लड़ाई झगड़ा करना बहुत महंगा पड़ गया। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मामले को गंभीरता से संज्ञान लेकर तीन छात्रों का 20 दिनों के लिए निष्कासन और 20,000 जुर्माना तथा 10 छात्रों का 15 दिन के लिए हॉस्टल से निष्कासन के साथ प्रत्येक पर 10 हजार का जुर्माना लगाया है। रविवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज जालौन के एमबीबीएस छात्रों के दो गुटों में वर्चस्व को लेकर बीच सड़क संघर्ष हुआ था। मेडिकल कॉलेज के ठीक सामने हुई घटना का सोशल मीडिया पर जमकर वीडियो वायरल होने के साथ लोगों ने इसकी कड़ी निंदा भी की थी। राजकीय मेडिकल मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के छात्रों में वर्चस्व को लेकर अलग-अलग गुट चल रहे हैं। किसी बात पर रविवार को इनकी कहासुनी का सड़क पर अच्छा खासा तमाशा दिखाई दिया। राजकीय मेडिकल ...