पीलीभीत, अप्रैल 20 -- बीसलपुर। झगड़ा होते देख बचाने गये युवक के पैर में भाला मार दिया। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। मामले की तहरीर थाना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने तहरीर मिलते ही घायल को बिलसण्डा के सरकारी अस्पताल भेजा जहां से बीसलपुर के लिए रेफर कर दिया है। करेली थाना क्षेत्र के गांव मरैना निवासी सूरजपाल पुत्र बल्देव पड़ोस में झगड़ा होते देख कर बचाने पहुंच गया। तभी उसके पैर में मुनीश पुत्र दीनदयाल ने भाला मार दिया। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। पीड़ित ने मामले की तहरीर करेली थाना पुलिस को दी। पुलिस ने तहरीर मिलते ही घायल को मेडिकल परीक्षण हेतु बिलसण्डा सरकारी अस्पताल भेज दिया। जहां उसे बीसलपुर सरकारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...