मुंगेर, अप्रैल 21 -- मुंगेर, निज संवाददाता । नयारामनगर थानान्तर्गत भागीचक में रविवार की सुबह करीब 10 बजे जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष के बीच झगड़ा, पत्थरबाजी व फायरिंग की घटना हुई। पत्थरबाजी के दौरान झगड़ा देखने घर से निकले भागीचक निवासी नवीन मंडल के पुत्र 35 वर्षीय मजदूर कुंदन कुमार को अचानक सीने में गोली जा लगी। गोली युवक के बाई ओर सीने में जा लगी। जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। चिकित्सक के अनुसार युवक के सीने में बाई ओर गोली लगी है, जो अंदर फंसी है। गोली का इण्ट्री प्वाइंट दिखा परंतु एग्जिट प्वाइंट नहीं दिखा है। युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजन युवक को बेहतर इलाज के लिए सफियासराय स्थित निजी नर्सिंगहोम ले गए। जहां युवक की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई गई है। इधर घटना की सूचना मिलन...