उरई, जनवरी 19 -- कोंच। कोतवाली के मोहल्ला गोखले नगर निवासिनी किशोरी देवी पत्नी स्व शीतल प्रसाद ने दिन सोमवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वो किराने की दुकान किये हुए है जिससे अपना व परिवार का भरण पोषण करती है। मुहल्ले के ही निवासिनी एक महिला आये दिन मुझसे लड़ती व झगड़ती रहती है तथा पुत्र को झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देती है और डर के मारे अपनी दुकान नहीं खोल पा रही हूँ किशोरी देवी ने सीओ से जांच कर दोषी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...