गोरखपुर, मई 25 -- मोतीराम अड्डा, हिन्दुस्तान संवाद। झंगहा थाना क्षेत्र के गोरखपुर देवरिया फोरलेन के मोतीराम अड्डा पावर हाउस के पास घायलावस्था में तेंदुआ समझकर एक जानवर को रविवार की भोर से ही ग्रामीण घेर कर बैठे रहे। देखने में तेंदूए जैसे लगने वाले इस घायल जानवर की खबर फैलते से लोगों की भीड़ जुटने लगी। सबेरे 112 सहित वनविभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे वनविभाग टीम द्वारा उसे चिड़िया घर ले गये जहां उसका उपचार चल रहा है। मोर में टहलने निकले शिवपुर ग्राम प्रधान पति इं विनोद कुमार पासवान ने टहलते हुए देखा कि मोतीराम पावर हाउस के सामने फोरलेन पर चलने वाले किसी भारी गाड़ी की ठोकर खाकर एक जानवर घायल हो गया है जो देखने में तेंदुआ जैसा लग रहा है। मौके पर पहुंचने पर घायल जानवर वास्तव तेंदूए के बच्चे जैसा लग रहा था इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। जि...