गिरडीह, जुलाई 10 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के सूफी नगर झगरूडीह स्थित कर्बला में आयोजित तीन दिवसीय उर्स मेला का बुधवार को सम्पन्न हो गया। कर्बला के मुख्य सूफी संत मुजाबिर मो शब्बीर उर्फ शमीमउदीन के नेतृत्व में सोमवार को कुरानखानी, मंगलवार को चादरपोशी व डेग फातिहा व रात में शहीदे आजम कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। इसके साथ ही तीन दिवसीय उर्स मेला का समापन हो गया। कॉन्फ्रेंस में विभिन्न जगहों से उलेमा पहुंचे हुए थे। क्रांफेंस में हाजी मो हाफिज इब्राहिम, मौलाना अब्बास मरकजी, सरफराज दिलवर, मौलाना नासीरुद्दीन, समसुल रजा फैदी ने हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानी का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने इस्लाम की हिफाजत के लिए कर्बला में अपनी शहादत दी थी। मौके पर डॉ सद्दीक अंसारी, अकबर अंसारी, मुशर्रफ अंसारी, हलीम अंसारी, रफीक अंसारी, इदरीश अंसारी, मंजूर आलम, ...