गिरडीह, जुलाई 9 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के सूफी नगर झगरूडीह स्थित कर्बला में मुहर्रम की बारहवीं के अवसर पर आयोजित शहीदे आजम कांफ्रेंस कार्यक्रम में मंगलवार को अकीदतमंदों द्वारा चादरपोशी करने के लिए भारी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। कर्बला में मुरीदों द्वारा डेग फातिहा किया गया। इसके साथ ही सिरनी चढ़ाने व चादरपोशी करने का कार्यक्रम देर शाम तक चला। बाद में देर रात तक आयोजित शहीदे आजम कांफ्रेंस में बाहर से उलेमाओं द्वारा भाग लिया गया। इस संबंध में बताया जाता है कि करबला के मुख्य सूफी संत मुजाबिर मो शब्बीर उर्फ शमीमउदीन के नेतृत्व में मुहर्रम के 12वीं पर प्रत्येक वर्ष तीन दिवसीय कुरानखानी सह शहीदे आजम कांफ्रेंस का आयोजन किया जाता है। जिसमें झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, उतर प्रदेश समेत देश भर के कई अन्य राज्यों से मुरीद डेग फातिहा व चादरपोशी क...