दरभंगा, नवम्बर 11 -- दरभंगा। जमालपुर थाना क्षेत्र के झगरुआ बांध पर रविवार को बाइक पलटने से युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में उसका इलाज चल रहा है। युवक की पहचान घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के बाथ टोला अमाही निवासी बैद्यनाथ तांती के पुत्र मनीष तांती (26) के रूप में की गई है। पिता ने बताया कि मनीष कुछ सामान खरीदने रविवार को बाइक से झगरुआ गया था। लौटने के दौरान स्पीड ब्रेकर सामने आ जाने पर उसने अचानक ब्रेक लगाया। इसी दौरान बाइक सड़क पर पलट गई। मनीष के सिर पर गंभीर चोट आई। इलाज के लिए उसे पीएचसी ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...