रुडकी, जुलाई 14 -- सिविल अस्पताल के सामने रविवार देर रात पैसों को लेकर दो पक्ष में हो रहे विवाद के बाद पुलिस ने पांच युवकों का शांतिभंग में चालान किया है। गंगनहर कोतवाली के एसएसआई अजय शाह ने बताया कि वह अपनी टीम कांस्टेबल मनमोहन, रणवीर, नितिन, प्रभाकर के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। सूचना मिली कि सिविल अस्पताल के पास कुछ युवक आपस में झगड़ा कर रहे हैं। टीम ने सभी को शांत कराने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद पुलिस ने अंकित निवासी मतलबपुर कोतवाली गंग नहर, हर्ष निवासी आदर्श नगर कोतवाली, कमल सिंह निवासी श्याम नगर कोतवाली गंगानगर, राहुल निवासी मोहनपुरा कोतवाली और रोहित निवासी मोहनपुरा कोतवाली को गिरफ्तार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...