शिमला, अक्टूबर 26 -- हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध पर्यटन नगरी मनाली में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने अपने ही पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। दोनों की एक छोटी बेटी है। यह घटना मनाली से थाना अंतर्गत अलेयू गांव की है,जहां आरोपी अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रह रहा था। आरोपी मूल रूप से बिहार राज्य के पश्चिम चंपारण जिले का रहने वाला है और मनाली में पेंटर का काम करता था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बीती रात की है। आरोपी की पहचान रोहित कुमार (37) पुत्र शिव शंकर प्रसाद, निवासी वार्ड नंबर-6,मंगलपुर गुदरीया,पश्चिम चंपारण,बिहार के रूप में हुई है। आधी रात के बाद करीब 2 बजे पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर रोहित ने रसोई में रखा चाकू उठाया और पत्नी के गल...