संभल, जुलाई 10 -- थाना हजरतनगर गढ़ी क्षेत्र के कस्बा सिरसी में मंगलवार की शाम जुलूस में मातम को लेकर फाजिल व हाशिम अली में धक्का मुक्की हो गई। जिस पर कुछ लोगों ने दोनों में माफी तलाबी कराते हुए सुलह करा दी। देर शाम को मोहल्ला शर्की में मिठौली रोड पर रेलवे क्रासिंग के नजदीक एक पक्ष घर जा रहा था। तभी दूसरे पक्ष ने गाली गलौज शुरू कर दी। जिस पर दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए और उनमें लाठी डंडे चलने लगे सूचना डायल 112 पुलिस और सिरसी चौकी की पुलिस भी पहुंच गई। मारपीट में सात लोग घायल हो गए। जिसमें एक पक्ष से मंजर, कमर, बाबू और हसीन फात्मा घायल हो गई। जबकि दूसरे पक्ष से जुल्फकार उर्फ भुट्टू, फिरोज और फतेह घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए भेज दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पुलिस ने 17 लोगों के नामजद व 30 के खिलाफ अज्ञात में मुकदम...