फिरोजाबाद, अक्टूबर 25 -- फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज पुलिस ने बलवीर कोल्ड स्टोर कस्बा सिरसागंज में हुए झगडे में युवक की हत्या करने के मामले में पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी वैभव कुमार सिंह थाना सिरसागंज ने पुलिस बल के साथ चैकिंग के दौरान हत्या के अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे पैगू रोड एनएच 19 ओवरब्रिज के पास शिकोहावाद की तरफ सर्विस रोड के पास से गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ राहुल के साथी ने मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने पकड़े अभियुक्त का नाम मुकलेश उर्फ मुकेश पुत्र शुक्कन पासवान बताया है वह मधूपुर थाना अलौली जिला खगडिया बिहार का रहने वाला है। थाना प्रभारी ने बताया कि 23 अक्तूबर को बलवीर कोल्ड स्टोर में झगडे में अभियुक्त ने राहुल को पहले राड मारी और फिर धक्का मार दिया था। जिससे उसकी मौत हो गई। मामल...