रामपुर, जुलाई 5 -- जानकारी के अनुसार ग्राम मड़ैयान झाऊ निवासी कल्यान सिंह पुत्र नत्थू ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका बड़ा बेटा जगत सिंह आए दिन उसे और उसकी पत्नी रामवती को गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देता है। पीड़ित पिता के अनुसार गुरुवार शाम जगत सिंह ने गाली-गलौज करने के बाद उसके मकान में आग लगा दी, जिससे घर में रखा सारा सामान जल गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल फायर ब्रिगेड को बुलाया, जिन्होंने आग पर काबू पाया। पीड़ित पिता ने थाने पहुंचकर बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष हमबीर सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई कर चालान कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...