रुडकी, सितम्बर 29 -- क्षेत्र में रविवार देर रात को दो लोगों के झगड़े में बीच-बचाव कराने गए युवक के सिर पर लाठी मारकर उसे घायल कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कुशालीपुर गांव निवासी नीटु सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रविवार देर शाम गांव का ही शेखर एक अन्य व्यक्ति के साथ झगड़ा कर रहा था। वह दोनों को समझाने लगे। आरोप है कि शेखर ने उसके सिर में लाठी मार दी जिससे वह घायल हो गए। घायल ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कार्यवाहक थाना अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने कहा कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...