पीलीभीत, नवम्बर 20 -- जहानाबाद। थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम रामनगर निवासी खेमकरण पुत्र बाबूराम ने जहानाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि 16 नवंबर को गांव को ही गंगाराम और उसके भाई धर्मेंद्र कुमार के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो रही थी। तभी उसकी 75 वर्षीय मां रमपा देवी बीच बचाव कराने गई तो उक्त दोनों भाइयों ने मिलकर गाली गलौज करते हुए उसकी मां को उठाकर सड़क पर पटक दिया। जिससे उनके दाहिने पैर की हड्डी टूट गई। इसके अलावा शरीर में कई अन्य जगह भी चोट आई है। उसकी मां को आरोपियों ने सड़क पर गिरकर लाठी डंडों से बुरी तरह पीटा। शोर शराबा होने पर जब परिवार के लोग बचाने पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने घायल वृद्धा को अस्पताल में भर्ती कराकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दु...