बदायूं, अक्टूबर 5 -- बदायूं, संवाददाता। दो पक्षों में हो रहे विवाद में बीच-बचाव करने आई महिला को आरोपियों ने पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया। परिजन वृद्धा को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, पोस्टमार्टम में मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई है। मामला फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के मन्नूनगर गांव का है। यहां की रहने वाली नन्ही देवी 50 वर्ष पत्नी दौलत सिंह की मारपीट के दौरान लगी चोटों के कारण चंदौसी के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। नन्ही देवी के बेटे सुनील ने बताया कि शुक्रवार रात उनके ताऊ के बेटे आदित्य यादव का गांव के ही अभय यादव पुत्र सिट्टल्लू यादव, पूरन सिंह, अतुल यादव पुत्र चौधरी और जीतू यादव पुत्र दिनेश यादव से झगड़ा हो गया। झ...