नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। शाहदरा जिले के विवेक विहार में रविवार को पति-पत्नी के झगड़े में बीच बचाव करने पहुंचे पड़ोसी पर ही हमला करने का मामला सामने आया है। वारदात के बाद आरोपी छत के रास्ते पीड़ित के घर में घुसकर तोड़फोड़ करने के बाद लाखों रुपये के गहने और नकदी चोरी कर फरार हो गया। इस दौरान आरोपी को मोबाइल फोन पीड़ित के घर पर छूट गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। शाहदरा के ज्वाला नगर में रहने वाले मोनू चौधरी ने बताया कि रविवार शाम करीब छह बजे उनकी मां घर के बाहर गली में बैठी थी। पड़ोसी अमित गुप्ता अपनी पत्नी से झगड़ा कर रहा था। पीड़ित की मां ने बीचबचाव की कोशिश की तो आरोपी उनसे भी झगड़ा करने लगा। मोनू ने विरोध किया तो आरोपी ने उसकी भी पिटाई कर दी। थोड़ी देर बाद पीड़ित की छत से होते हुए आरो...