फरीदाबाद, अक्टूबर 6 -- फरीदाबाद। एनआईटी एक बाजार में जूतों की दुकान पर काम करने वाले युवक की अपने साथ काम करने वाले कर्मचारी के साथ हुए झगड़े में वह दुकान की सीढ़ियों से नीचे बेसमेंट में गिर गया, इससे उसकी मौत हो गई। कोतवाली थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस के मुताबिक, एनआईटी-दो निवासी केवल किशन एनआईटी एक मार्केट में जूतों की दुकान में काम करता था। इसी दुकान पर एक अन्य युवक भी वहां काम करता है। रविवार देर शाम यह युवक बेसमेंट में बने गोदाम में माल उतारने में जुटा हुआ था। आरोप है कि माल उतारने के दौरान केवल किशन के हाथ से एक जूते का डिब्बा युवक के मुंह पर लग गया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। दोनों के बीच मारपीट होने लगी। हाथापाई के दौरान केवल किशन सीढ़ियों से नीचे बेसमेंट में ...