अमरोहा, सितम्बर 17 -- अमरोहा/ नौगावां सादात, हिटी। नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव बीबड़ा कलां में तीन दिन पूर्व रामलीला देखने गए युवक को झगड़े के दौरान पीट-पीटकर अधमरा कर डाला। सोमवार सुबह मेरठ के मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद गुस्साई भीड़ ने देर रात जमुना चौकी को घेर लिया। तीन घंटे तक हंगामा किया। आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की जिद पर अड़े परिजन 24 घंटे तक शव घर में रखे रहे। गांव पहुंची पुलिस से दिनभर झड़प चलती रही। चार दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन मिलने पर मंगलवार शाम परिजनों ने बमुश्किल शव का अंतिम संस्कार किया। क्षेत्र के गांव बीबड़ा कलां में रामलीला का मंचन चल रहा है। 12 सितंबर की रात में गांव निवासी सोमपाल का 23 वर्षीय बेटा आकाश रामलीला देखने गया था। बताया जा रहा है कि इस दौरान वह...