संभल, जुलाई 16 -- हजरत नगर गढ़ी थाना क्षेत्र के कस्बा सिरसी में 8 जुलाई को मोहल्ला शर्की स्थित मिठौली रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास दो पक्षों में हुए झगड़े के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। पहले तीन आरोपियों को जेल भेज चुकी पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी जुल्फकार उर्फ भुट्टू को भी बहजोई में डीएम कार्यालय के पास से गिरफ्तार कर लिया। 8 जुलाई को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। तीन आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके थे, जबकि अन्य की तलाश जारी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...