संवाददाता, जून 22 -- यूपी के कन्नौज में पति और पत्नी ने आत्महत्या कर ली। पहले पत्नी ने जहर खाया। पत्नी की मौत के बाद पति ने भी जहर खाकर जान दे दी। अंबेडकर नगर मोहल्ले में मामूली विवाद के चलते शनिवार को पहले पत्नी और फिर पति ने जहर खाकर जान दे दी। आए दिन दोनों में किसी न किसी बात को लेकर कहासुनी होती थी। पांच साल पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था। दोनों के बच्चे नहीं हैं। परिवार का कहना है कि दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ इसकी जानकारी नहीं है। जानकारी के अनुसार अंबेडकर नगर निवासी 33 वर्षीय अरविंद कुमार कंप्यूटर की दुकान किए था। कई दिनों से उसका पत्नी शिवानी से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार दोपहर भी दोनों आपस में झगड़ रहे थे। गुस्से में आकर शिवानी ने घर पर रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ी तो अरविंद उसे लेकर तिर्वा ...