नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारूकी और बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव के बीच बीते कुछ दिनों से मनमुटाव की खबरें काफी सुर्खियों में बनी हुई है। इनके बीच चल रहे अनबन ने दोनों के फैंस को अलग-अलग दो गुटों में बांट दिया और उनके बीच भी जमकर बहसबाजी देखने को मिल रही है। ये विवाद तब बढ़ा जब एल्विश ने अपने एनजीओ के जरिए एक ऐसे परिवार के लिए मदद की गुहार लगाई, जिसके बेटे के इलाज के लिए करोड़ों रुपयों की जरूरत थी। वहीं, दूसरी तरफ मुनव्वर ने एल्विश के इस एनजीओ को फ्रॉड बताया। बस फिर क्या था यहीं से दोनों के फैंस के बीच बहस शुरू हो गई। ऐसे में अब एल्विश ने मुनव्वर संग एक ऐसी तस्वीर शेयर की, जिसे देखकर फैंस काफी हैरान हैं और दोनों को खरी खोटी सुना रहे हैं।विवाद के बीच एल्विश-मुनव्वर ने शेयर की तस्वीर इस बवाल के बीच अब, एल्विश याद...