पीटीआई, मई 14 -- दिल्ली के तिलक नगर इलाके में 40 साल के एक व्यक्ति को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। हत्या की वजह आरोपियों और मृतक के बीच बहस होना बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक रात करीब 10 बजे पिन्टू नामक शख्स को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने बताया कि इस मामले में घटना के बाद हमने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कमिश्नर (पश्चिम) विचित्र वीर ने कहा, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पिंटू का दो लोगों से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। कथित तौर पर इन लोगों ने ही उसे बुरी तरह घूंसे और लात मारे। पुलिस ने घटना के दौरान वहां मौजूद लोगों की मदद से कुछ जानकारी जुटाई और फिर उसी आधार पर जांच को आगे बढ़ाया। यह भी पढ़ें- दुश्मन का दोस्त दुश्मन, भाजपा सांसद ने कर दी इन देशों मे...