गाज़ियाबाद, अप्रैल 8 -- गाजियाबाद। विजयनगर क्षेत्र में भीमाबाई अंबेडकर पार्क के पास दो गुट के युवकों में विवाद हो गया। इस दौरान हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी गई। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने चार नामजद तथा अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। विजयनगर थाने में तैनात उप निरीक्षक सचिन कुमार ने विकास कुमार उर्फ बाबी निवासी माता कॉलोनी विजयनगर के अलावा टीटू, आकाश बिहारी, अमन व अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उप निरीक्षक के मुताबिक सोशल मीडिया पर सात अप्रैल की रात एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसकी छानबीन की गई तो पता चला कि वीडियो में दिख रही घटना छह अप्रैल की रात 11 बजे के आसपास प्रताप विहार स्थित भीमाबाई अंबेडकर पार्क शौचालय के पास की है। जिसमें कुछ युवक भागते हुए हवाई फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। इस संबंध में आसपास ...