पटना, जून 11 -- पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के मैनपुरा गेट संख्या-44 के पास मंगलवार की देर रात अपराधियों ने झगड़े के बाद सुरक्षा गार्ड राजा कुमार (32) और पान दुकानदार जितेंद्र कुमार (18) को गोली मार दी। जख्मी दोनों युवकों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां राजा कुमार की मौत हो गई, जबकि जितेंद्र का इलाज जारी है। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। राजा को दो जबकि जितेंद्र को एक गोली लगी। पुलिस ने मौके से चार खोखे बरामद किये हैं। राजा के परिजनों की शिकायत पर अमित उर्फ मैडी और ईशू पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। बदमाशों की ओर से पान दुकानदार से रंगदारी से मांगने की बात भी सामने आ रही है। हालांकि पुलिस ने इससे इनकार किया है। थानेदार कुमार रौशन ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन की जा रही है। मैनपुरा निवासी जितेंद्र मैनपुरा गेट संख्या-44 के स...