कानपुर, अगस्त 13 -- औरैया, संवाददाता। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गौहानी कला गांव में मंगलवार रात घरेलू कलह ने हंसता-खेलता घर उजाड़ दिया। मामूली कहासुनी ने इतना खौफनाक मोड़ लिया कि पति-पत्नी ने जहर खा लिया। सैफई में इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति की हालत गंभीर है। इस हादसे ने पांच साल के बेटे कार्तिक को बेसहारा कर दिया। गोहानी कला गांव के 40 वर्षीय शैलेंद्र सिंह पुत्र रामसेवक और 36 वर्षीय पत्नी बसंती के बीच देर रात किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन आनन-फानन में सीएचसी अजीतमल ले गए। वहां से गंभीर हालत में सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। बसंती ने वहीं दम तोड़ दिया, जबकि शैलेंद्र जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। परिजनों ने बताया कि दंपती के बीच लंबे समय से घरेलू ज...