संभल, मई 23 -- असमोली थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार रात पति-पत्नी के बीच चली आ रही तनातनी ने उग्र रूप ले लिया। विवाद के बाद गुस्साई पत्नी ने पहले पति का प्राइवेट पार्ट काट लिया और फिर खुद तेजाब पी लिया। दंपति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला पुलिस के संज्ञान में है। यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी महिला की बुधवार रात घरेलू कलह में पति से कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। इसी बीच गुस्से में आकर महिला ने पति का प्राइवेट पार्ट काट लिया। परिजन युवक को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है। घटना के कुछ ही देर बाद महिला ने घर में रखा तेजाब पी लिया। जिससे उसकी हालत भी बिगड़ गई। आनन-फानन में महिला को मुरादाबाद के जिला अस्पता...