एटा, नवम्बर 13 -- झगड़े के बाद पड़ोसी ने पुलिस बुला ली। पुलिस बुलाने को लेकर युवक ने गुस्से में आकर फांसी लगा ली। सही समय पर लोगों ने देख लिया और युवक को फंदे से नीचे उतारा। मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। कोतवाली नगर के मंडी समिति के पास कांशीराम कालोनी निवासी निजाम को बुधवार रात को मेडिकल कॉलेज लाया गया। घरवालों ने बताया कि युवक ने घर पर ही फांसी लगा ली है। सही समय पर घरवालों ने देख लिया और शोर मचा दिया। एकत्रित लोगों ने दरवाजा खोला और युवक को नीचे उतार लिया और युवक को मेडिकल कॉलेज में लेकर पहुंचे। बताया जा रहा है कि पड़ोसी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसके बाद पड़ोसी ने पुलिस को बुला लिया थी। बताया जा रहा है कि इसी बात को लेकर युवक गुस्से में आ गया और गुस्से में आकर फांसी लगा ली। मामले की जानकारी पीआई के माध्यम से नगर पुलिस को दी गई...