नई दिल्ली, फरवरी 29 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। इंद्रपुरी स्थित पार्क में मंगलवार रात झगड़े में तीन दोस्तों ने नाबालिग को चाकू से गोद दिया। घायल के दोस्त ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी। घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा है।पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि मंगलवार रात करीब नौ बजे इंद्रपुरी थाना पुलिस को हरित पार्क में एक लड़के को चाकू मारने की सूचना मिली थी। नाबालिग इंद्रपुरी इलाके का रहने वाला था। जांच में पता चला कि नाबालिग और उसके दोस्तों का पार्क में झगड़ा हुआ था। इसी दौरान आरोपियों ने नाबालिग पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। उसके सीने और पेट पर चोट के निशान हैं। आरोपियों को पकड़ने के लिए एसआई जितेंद्र, जय प्रकाश की टीम ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। बाद में पुल...