रामपुर, जुलाई 1 -- मसवासी। अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को आवश्यक वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया। थाना स्वार प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार मलिक के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नासिर (45) और इकबाल (35 वर्ष) दोनों निवासी ग्राम लाड़पुर सेमरा, थाना स्वार के रुप में हुई है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनोज कुमार मिश्र, हेड कांस्टेबल जसवीर सिंह और कांस्टेबल धीरेन्द्र सिंह शामिल रहे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को संबंधित न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...