मेरठ, जुलाई 12 -- जानी कलां गांव में दो पक्षों में चले आ रहे विवाद के चलते मारपीट हो गई। सूचना पर जानी पुलिस मौके पर पहुंची और मामला निपटाने का प्रयास किया। इस दौरान एक पक्ष ने अचानक पुलिस पर हमला बोल दिया। पथराव के साथ पुलिस पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। पुलिस ने ग्रामीणों का आक्रोश देखकर किसी तरह खुद को बचाया। पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है। जानी कलां गांव निवासी ननवा और शाहिद अमीन पक्ष में जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। दो दिन पूर्व कोर्ट का फैसला शाहिद अमीन के पक्ष में आया है। शुक्रवार को शाहिद अमीन पक्ष उक्त जमीन पर मिट्टी डाल रहा था। इसबीच ननवा पक्ष के लोग बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए। दोनो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। सूचना पर जानी पुलिस मौके पर पहुंची और मामला निपटाने का प्रयास किया लेकिन एक पक्ष अचानक बेकाबू...