नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। न्यू उस्मानपुर के गौतम विहार इलाके में सोमवार रात पुराने विवाद का बदला लेने के लिए कुछ लोगों ने तीन भाइयों पर लाठी-डंडों और ईंटों से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, 10 नवंबर की रात करीब 9:30 बजे 18 वर्षीय मनीष ने शिकायत दी थी। उसने बताया था कि जब वह सामान लेने जा रहा था, तभी बुध बाजार रोड की ओर से भागते हुए आए तीन-चार लड़के उससे टकरा गए। उनमें से एक शाकिर था, जिससे एक सप्ताह पहले बाइक टकराने को लेकर उसका झगड़ा हुआ था। मनीष का आरोप है कि शाकिर और उसके साथियों ने उसे गाली-गलौज की और मुंह पर मुक्के मारे, साथ ही जान से मारने की धमकी देकर फरार...