आरा, जनवरी 29 -- -बहोरनपुर थाना क्षेत्र के करजा गांव में बुधवार की शाम हुई घटना -एसडीपीओ के नेतृत्व में पहुंची पुलिस, की जा रही छानबीन -एफएसएल और डीआईयू की टीम भी पहुंची, जुटा रही साक्ष्य -घायलों का आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के बहोरनपुर थाना क्षेत्र के करजा गांव में बुधवार की शाम झगड़े का बीच-बचाव करने गये चाचा-भतीजे को गोली मार दी गयी। एक के बाएं हाथ, जबकि दूसरे के पेट में गोली लगी है। इसमें दोनों जख्मी हो गए, जिनका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। घायलों में करजा गांव निवासी स्व. चंद्रमा ओझा के 45 वर्षीय पुत्र राजू ओझा और वीरेंद्र ओझा का 17 वर्षीय पुत्र शिवम ओझा हैं। गांव के ही दिनेश यादव पर गोली मारने का आरोप लगाया जा रहा है। इधर, फायरिंग और दो लोगों को गोली लगने से गांव में सनसनी ...