नई दिल्ली, मई 14 -- सनसनीखेज नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। तिलक नगर इलाके में मंगलवार रात 40 वर्षीय शख्स की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ने एक दिन पहले हुए झगड़े का बदला लेने के लिए अपने साथ के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज, क्राइम और एफएसएल की टीमों द्वारा जुटाए सुरागों की मदद से दोनों संदिग्धों को पकड़ लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए आरोपी दूध का व्यवसाय करते हैं। पिंटू का आरोपियों से वारदात से एक दिन पहले भी किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। गुस्से में पिंटू ने एक आरोपी के छोटे भाई को दो-तीन थप्पड़ जड़ दिए थे। इसी का बदला लेने के लिए मंगलवार रात उसने अपने बड़े भाई के साथ मिलकर पिंटू पर हमला कर दिया। लात-घूंसों से पिटाई हो...