नई दिल्ली, फरवरी 29 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। हर्ष विहार इलाके में झगड़े का बदला लेने के लिए घर के बाहर फायरिंग के मामले में पुलिस ने बुधवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी मोनू और आकाश के पास से पिस्तौल और कारतूस बरामद किया है।पुलिस उपायुक्त डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि 24 फरवरी की देर रात पुलिस को एक घर के बाहर फायरिंग की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां खोखे मिले। एसएचओ ज्ञानेश्वर सिंह, इंस्पेक्टर विनीत कुमार की टीम ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी खंगाल करआरोपियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने बताया कि दो दिन पूर्व पीड़िता का झगड़ा मोनू से हुआ था। उसी का बदला लेने के लिए उन्होंने फायरिंग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...