नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। किशनगढ़ इलाके में रविवार रात पुराने झगड़े का बदला लेने के लिए दो दोस्तों ने 23 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। सोमवार सुबह मछली पार्क में शव मिलने के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मृतक की पहचान किशनगढ़ निवासी कैब चालक नितेश खत्री के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से खून से सना चाकू, मृतक का मोबाइल फोन और कपड़े बरामद किए हैं। डीसीपी अमित गोयल के अनुसार, सोमवार सुबह करीब छह बजे पुलिस को सूचना मिली कि मछली पार्क में एक युवक का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक के शरीर पर चाकू के कई घाव और चोटों के निशान मिले। एफएसएल और क्राइम टीम ने साक्ष्य जुटाए। मृतक के परिवार और पड़ोसियों से पूछताछ में पता चला कि कुछ...