आगरा, नवम्बर 16 -- कमला नगर में युवती को बदनाम करने की साजिश उसकी सहेली ने ही रची थी। दोनों में विवाद होने पर सहेली ने अपने ब्वायफ्रेंड को उकसाया। एआई से युवती और उसके दोस्त के अश्लील फोटो तैयार किए। फोटो लिफाफों में बंद करके पड़ोसियों के घर फेंके गए। कमला नगर थाना पुलिस ने साजिश में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। साजिशकर्ता युवती के संबंध में साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। कमला नगर में शनिवार की अल सुबह एक युवती के पड़ोसियों के घर लिफाफे डाले गए थे। उनमें युवती के अश्लील फोटो थे। युवती एक युवक के साथ होटल के कमरे में थी। यह फोटो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से तैयार किए गए थे। सीसीटीवी खंगालने पर पता चला था कि दो युवक नीले रंग के स्कूटर पर आए थे। उन्होंने लिफाफे घरों के अंदर डाले थे। पुलिस ने पीड़िता को सीसीटीवी फुटेज दिखाए थे। वह एक आ...